प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में आठ के मूलांक को बनाया खास

वाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो समेत चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर आठ मूलांक को मानो खास बना दिया।

आज तारीख आठ नवंबर है, काशी से चलने वाली आठवीं वंदे भारत को प्लेटफॉर्म नंबर आठ से ही, समय सुबह आठ और नौ बजे के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में कोच भी आठ हैं। वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी आठ स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

बटुक भैरव मंदिर के महंत और ज्योतिषाचार्य जितेंद्र मोहन पूरी ने बताया कि काशी की वंदे भारत ट्रेन से आठ का मूलांक जुड़ा है, जिसे ज्योतिषीय गणना के अनुसार काफी शुभ माना जाता है। आठ मूलांक की वृश्चिक राशि है और इसका मालिक मंगल तथा शनि है। आज शनिवार भी है, जिस वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की एक बड़ी पहचान के रूप में दुनिया भर में उभरेगी।

आठ मूलांक और काशी के परस्पर संबंध को देखें तो काशी में अष्टांग भैरव साक्षात् विराजमान हैं। वंदे भारत धीरे-धीरे दुनिया के लिए भारत की नई पहचान बनती जाएगी। श्री पूरी ने बताया कि आठ मूलांक को ज्योतिष विज्ञान में महत्वाकांक्षी, मेहनती तथा आत्मविश्वासी, कर्मठ, लगनशील और बेहतरीन नेतृत्व गुणों के साथ उपलब्धियों के लिए भी जाना जाता है। लेकिन ट्रेन से जुड़ा मूलांक आर्थिक प्रबंधन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा। काशी, प्रयागराज, विंध्यवासिनी, चित्रकूट से होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। यानी आने वाले दिनों में विश्व का रुझान काशी के प्रति और भारत की कला, संस्कृति, धर्म को लेकर और बढ़ता हुआ दिखाई पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button