Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने की दिव्यांगों के जज्बों, ‘हौसलों के उड़ान’ की बात!

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी के सम्बोधन में दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसलों की उड़ान और चुनौतियों के बावजूद जज्बा दिखाने की चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुए ‘खेलो इंडिया पारा गेम्स’ में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया। इससे पता चलता है कि यह खेल कितना प्रसिद्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा, “मैं इस खेल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूँ।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”

उन्होंने कहा कि इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए, जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे स्वदेशी खेल अब प्रसिद्ध संस्कृति के रूप में घुल-मिल रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमानकाइंड को तो आप सभी जानते ही होंगे।

आजकल उनका नया गाना ”रन इट अप” प्रसिद्ध हो रहा है। इसमें कलारिपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है। मैं हनुमान काइन्ड को बधाई देता हूँ कि उनके प्रयास से हमारी पारंपरिक मार्शल आर्टस के बारे में दुनिया के लोग जान पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार के इस आयोजन में स्वर्ण पदक जीतने वाले आर्म रेसलर जॉबी मैथ्यू ने मुझे चिट्ठी लिखी है। मैं उनके पत्र के कुछ हिस्से को पढ़कर सुनाना चाहता हूँ। उन्होंने लिखा है-

“मेडल जीतना बहुत खास होता है, लेकिन हमारा संघर्ष सिर्फ मंच पर खड़े होने तक सीमित नहीं है। हम हर रोज एक लड़ाई लड़ते हैं। जीवन कई तरीके से हमारी परीक्षा लेता है। बहुत कम लोग हमारे संघर्ष को समझ पाते हैं। इसके बावजूद हम साहस के साथ आगे बढ़ते हैं। हम अपने सपनों को पूरा करने में जुटते हैं। हमें ये विश्वास रहता है कि हम किसी से कम नहीं हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वाह! जॉबी मैथ्यू आपने कमाल लिखा है! अद्भुत लिखा है! इस पत्र के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ। मैं जॉबी मैथ्यू और हमारे सभी दिव्यांग साथियों से कहना चाहता हूँ कि आपके प्रयास हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली में एक और भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक अभिनव विचार के रूप में पहली बार फिट इंडिया कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था – ‘फिट रहना और फिटनेस’ को लेकर जागरूकता फैलाना। इस आयोजन में शामिल लोगों को उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ पोषण से जुड़ी जानकारियाँ भी मिलीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा, “मेरा आग्रह है कि आप अपने क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्निवल का आयोजन करें। इस पहल में ‘माई-भारत’ आपके लिए बहुत मददगार बन सकता है।”