Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों डांटा भाजपा के सांसदों को ?

modi2नई दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसदों का वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब मुलाकात की तो मोदी की डांट सुनकर वे अपना चेहरा लटकाकर लौट गए। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने आज राज्यसभा में बजट पर जारी चर्चा में भाग लेते हुए दी।

अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए इस किस्से को सदन में बताया और मुस्कराते हुए भाजपा सांसदों पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने बजट में महंगाई आदि की चर्चा करते हुए कहा कि सबके लिए सातवां वेतन आयोग लागू हो गया लेकिन सांसदों के लिए अभी तक नहीं हुआ। आज चपरासी भी सांसदों से अधिक वेतन पा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसदों का वेतनमान मान बढने के लिए हमारी पार्टी के सांसदों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की तो मोदी ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे। उन्होंने बताया कि जब हम लोग प्रधानमंत्री से मिलने गए तो देखा कि भाजपा के सांसद चेहरा लटकाए लौट रहें हैं। पता चला कि प्रधानमंत्री ने उन्हें डांट पिलाई हैं। इस पर और सांसदों ने जानना चाहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात का क्या नतीजा रहा। इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्कराते हुए प्रधानमंत्री और भाजपा सांसदों के साथ जो घटित हुआ उसकी पुष्टि की। अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि सांसदों के वेतनमान बढ़ाने वाली वाली संसदीय समिति के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ तो अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। अब तो सरकार को सांसदों का वेतनमान बढ़ा ही देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *