प्रधानमंत्री मोदी ने गणेश चतुर्थी और संवत्सरी की देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी और संवत्सरी की शुभकामनायें देते हुए सभी के सुख, शांति और कल्याण की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा , “आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनायें। श्रद्धा और भक्ति से भरा यह पावन अवसर हर किसी के लिए शुभकारी हो। भगवान गजानन से प्रार्थना है कि वे अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। गणपति बाप्पा मोरया!”

प्रधानमंत्री मोदी ने संवत्सरी के पावन अवसर पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनायें दीं और क्षमा, करुणा एवं सच्चे मानवीय संबंध के शाश्वत मूल्यों पर जोर दिया।

उन्होंने लिखा, “ संवत्सरी क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है। यह लोगों को ईमानदारी से रिश्ते प्रगाढ़ करने के लिए प्रेरित करती है। इस पावन अवसर पर, हमारे हृदय विनम्रता से परिपूर्ण हों और हमारे कार्यों में दया एवं सद्भावना दोनों की झलक हों। मिच्छामि दुक्कड़म!”

Related Articles

Back to top button