प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन
October 21, 2019
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्त्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर नमन किया।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम अपने पुलिस बलों के जवानों और उनके परिजनों को नमन करते हैं और आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को गर्व के साथ याद कर रहे हैं। हमारे पुलिसकर्मी अत्यंत पराक्रम के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उनका शौर्य हमें हमेशा प्रेरणा देता है।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय पुलिस स्मारक गत वर्ष देश को समर्पित किया गया था। यह स्मारक प्रेरणा और कृतज्ञता का केंद्र है। यह हमें हमारे पुलिस बलों की वीरता की याद दिलाता है। जब भी संभव हो, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जरूर जायें।”
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को चीन से लगी सीमा पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए 10 जांबाज पुलिसकर्मियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्ही की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।