प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से की मुलाकात

नई दिल्ली,  खादी के रुमाल को उपहार के तौर पर देने को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने महात्मा गांधी द्वारा दशकों पहले दिए गए उपहार के रुमाल को सुरक्षित रखा हुआ है। अपने 33वें मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मोदी ने 2015 में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान पहली बार महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा, महारानी एलिजाबेथ ने मुझे दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया था। हमारी मुलाकात के अंत में उन्होंने बहुत ही सरलता से मुझे एक खादी का बुना हुआ रुमाल दिखाया, जिसे उन्हें महात्मा गांधी ने उनकी शादी पर बतौर उपहार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने गुलदस्ते के बजाय उपहार में उपयोगी चीजें जैसे किताब व रुमाल देने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, हमें खादी के रुमाल उपहार में देने चाहिए। इससे गरीब कारीगरों की मदद होगी और किताबों से लोगों को पढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। मोदी ने कहा, यदि कोई मुझे गुलदस्ता भेंट करता है तो मैं उसे अस्वीकार नहीं करूंगा, लेकिन मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर चर्चा जारी रहनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button