प्रधानमंत्री मोदी ने मां कालरात्रि से की देशवासियों के कल्याण और उत्थान की कामना

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि से सभी नागरिकों के कल्याण और उत्थान की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देवी माँ के चरणों में नमन और श्रद्धा। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह सभी लोगों के दुखों को दूर करें और उनके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करें। उनकी दिव्य कृपा से सभी का कल्याण हो।”
गौरतलब है कि मौजूदा समय में देशभर में शारदीय नवरात्र का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और आज सप्तमी तिथि पर श्रद्धालु मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।





