प्रधानमंत्री मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा, “भारत माता की अमर योद्धा रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके शौर्य एवं पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों के दिलों में जोश एवं जुनून भर देती है।”
रानी लक्ष्मीबाई को साहस एवं देशभक्ति के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। उनकी बहादुरी एवं बलिदान आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं और भारतीय इतिहास में एक प्रतिष्ठित वीरांगना के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करते हैं।



