हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों, घुसपैठ एवं युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की समस्याओं पर केंद्रित वाषिर्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एकत्र हुए देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक घंटे तक चले योग सत्र में आज भाग लिया।
मोदी ने इसके बाद यहां एसवीपीएनपीए में शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए।
प्रधानमंत्री ने एसवीपीएनपीए में पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और अकादमी परिसर में पौधारोपण किया।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के तीन दिवसीय सम्मेलन का कल यहां उद्घाटन किया था।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू एवं हंसराज गंगाराम अहीर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महषर्ि ने भी समारोह में शिकरत की।
प्रधानमंत्री आज दिन भर शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे और इसके बाद वह शाम को दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारतीयों को पश्चिम एशिया के आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए फुसलाने की समस्याओं और आतंरिक सुरक्षा के अन्य मामलों पर बैठक में चर्चा की जाएगी।’