Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ भगवान के दर्शन कर देशवासियों की समृद्धि की कामना की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ संपन्न होने के बाद रविवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ भगवान के दर्शन किये और देशवासियों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने एक पोस्ट में कहा , “ प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।”

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन 26 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। श्री मोदी ने भी महाकुंभ के दौरान संगम जाकर स्नान किया था।