प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने पुष्प देकर किया स्वागत

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर उत्तराखंड पहुंच गए। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका यहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से भारत तिब्बत सीमा पर स्थित उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और मुखवा के लिए रवाना हो गए। जहां वह मां गंगा की पूजा के साथ, एक जनसभा को संबोधित करेंगे।





