प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर जेद्दा के लिए रवाना

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर जेद्दा के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा, “आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी साम्राज्य की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू कर रहा हूं। भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देता है जिन्होंने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। साथ में, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझीदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने को लेकर हमारे साझे हित और प्रतिबद्धता है।”

प्रधानमंत्री मोदी कहा,“ पिछले एक दशक में सऊदी अरब की यह मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में अपने भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं।”

उन्होंने कहा, “ मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय के साथ जुड़ने के लिए भी उत्सुक हूं जो हमारे राष्ट्रों के बीच जीवंत सेतु के रूप में काम कर रहा है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में अपार योगदान दे रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी आज अपराह्न प्रवासी भारतीय समुदाय से संवाद करेंगे और शाम को शाही महल में क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button