चेन्नई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के तहत 247 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे और नवनियुक्तों से योजना के लाभ का प्रचार जनता के बीच करने की अपील की।
निर्मला सीतारमण यहां वाणी महल में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के प्रतिबद्धता के तहत यह योजना अपनी पूर्णत की ओर एक कदम है।
नयी नियुक्तियां डाक , रेलवे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पेट्रोलियम और रक्षा विभाग में की जायेंगी।
तमिलनाडु के मदुरै , त्रिची और कोयम्बटूर में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों में भर्ती के लिए 71 हजार नियुक्ति पत्र प्रदान किये।