प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से आम उपभोक्ता बन रहे ‘ऊर्जा दाता’

बेमेतरा,  छत्तीसगढ में प्रधानमंत्री सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। इस योजना ने पारंपरिक बिजली उपभोक्ताओं को अब “ऊर्जा दाता” बना दिया है।

जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के पंजाबी कॉलोनी निवासी इंदर सिंह दत्ता ने अपने घर की छत पर तीन किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप प्लांट लगाकर इसका लाभ उठाया है। इंदर सिंह ने सिर्फ एक महीने में सोलर प्लांट से 320 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया है। इंदर ने बताया कि इस योजना से उन्हें न केवल बिजली बिल से राहत मिली है, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर आय का नया स्रोत भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह योजना आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का बेहतरीन माध्यम बन रही है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत तीन किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर केंद्र सरकार 78,000 रुपये और राज्य सरकार 30,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है। इस प्रकार उपभोक्ता को कुल 1,08,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। डबल सब्सिडी से उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ कम हुआ है और लोग सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

इंदर ने आज कहा कि अगर अधिक से अधिक नागरिक इस योजना को अपनाते हैं, तो आने वाले समय में पूरा प्रदेश ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकता है। यह योजना न सिर्फ बिजली बिल से राहत देती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।
गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार की यह संयुक्त पहल छत्तीसगढ़ को ऊर्जा आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हर घर की छत अब बिजली उत्पादन का केंद्र बन रही है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को राहत के साथ-साथ हरित ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से “हर घर सौर हर घर रोशन” का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button