प्रधानमंत्री से मिले सचिन तेंदुलकर, अपनी फिल्म को लेकर की चर्चा

नई दिल्ली,  पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनसे अपने जीवन पर आधारित फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स पर चर्चा की। तेंदुलकर ने इस बैठक के बारे में ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स को लेकर अवगत कराया और उनका आशीर्वाद लिया। आपके प्रेरणादायी संदेश जो खेले, वही खिले के लिये नरेंद्र मोदी जी आपका आभार।

जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। इस क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने कहा, सचिन ने फिल्म के अहम पहलुओं पर चर्चा की। माननीय प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सूत्र ने कहा, उन्होंने कहा कि सचिन की कहानी बच्चों सहित कई को प्रेरित करेगी कि किस तरह से चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ा जाता है और सफलता हासिल की जाती है।

Related Articles

Back to top button