प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई,  दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

प्रभास और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर मैसिव, कलरफुल और बिग स्केल पर नजर आ रहा है। वहीं, ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री के अलावा विभिन्न लैंडस्केप और एग्जॉटिक इंटरनैशनल लोकेशंस को भी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है।

ट्रेलर में एक मिस्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के रूप में शक्तिशाली प्रभास की कुछ झलकियां नजर आई हैं। जिन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी कहा जा सकता है। ‘राधे श्याम’ एक बहुभाषी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और गुलशन कुमार एवं टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है। ‘राधेश्याम’ 14 जनवरी, 2022 में स्क्रीन पर दस्तक देगी।

Related Articles

Back to top button