प्रयागराज में रील बनाने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर

प्रयागराज, प्रयागराज में उफ़नाती नदियों पर रील बनाने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। पुलिस उपायुक्त अभिषेक़ भारती ने आज शहर के सभी थाना प्रभारियों क़ो बाढ़ ग्रस्त इलाकों में निगरानी करने का निर्देश दिया हैं।
थानेदारों ने अपने अपने बाढ़ ग्रस्त इलाकों मे दौरा करके बाढ़ के पानी में सेल्फी ना लेने और उफ़नाती गंगा मे स्नान न करने की घोषणा करायी। अगर किसी ने भी पुलिस के निर्देशों का पालन नही किया और पानी मे सेल्फी या रील बनाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही क़ी जायेगी।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने इसक़ी निगरानी के लिए एसीपी क़ी एक टीम भी गठित क़ी हैं इसके लिए पुलिस और प्रशासन क़ी तरफ से ऐडवायज़री भी जारी भी कर दी गई हैं कि कोई भी उफ़नाती नदी के आसपास न जाये। भारती ने बताया कि बाढ़ के पानी से हो रहे लगातार हादसों क़ो देखते हुए ये कदम उठाया गया है।