प्रयागराज में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुयी जुमे की नमाज

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ। बरेली हिंसा के बाद संगम नगरी प्रयागराज में भी अलर्ट था।
आज दोपहर को चौक स्थित जामा मस्जिद समेत दूसरी मस्जिदों में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। नमाज, मूर्ति विसर्जन और आज होने वाले भरत मिलाप के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड में थी।संवेदनशील इलाका जैसे अटाला और चौक इलाकों में पुलिस और पीएसी का फ्लैग मार्च कराया गया है। इसके अलावा संवेदनशील अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई थी।
पुलिस उपायुक्त सिटी मनीष कुमार शांडिल्य के मुताबिक हर बिंदु पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब न करने पाए, इसके लिए भी पुलिस ने सोशल साइट्स पर निगरानी की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलता है, तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।