लखनऊ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. शिवपाल यादव द्वारा जारी की गई सूची में दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं.
इस लिस्ट में प्रसपा ने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. प्रसपा ने कन्नौज लोकसभा सीट से सुनील कुमार सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है. कन्नौज में सुनील कुमार सिंह राठौर का मुकाबला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव से होगा. बता दें, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की यह तीसरी लिस्ट है.
इस लिस्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने दो लोकसभा सीटों हरदोई और अकबरपुर पर अपने प्रत्याशियों को बदल दिया है. प्रसपा ने हरदोई (सुरक्षित) सीट से फूलचंद्र वर्मा की जगह संजय भारतीय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अकबरपुर सीट पर कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल के स्थान पर महेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है.