Breaking News

प्रिन्स और आयुष ने सहगल क्रिकेट क्लब को जिताया

नयी दिल्ली, मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर आयुष बडोनी ( 24 रन और 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और प्रिन्स यादव (42) की शानदार पारी से सहगल क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग क्लब को गुरुग्राम के द इवेंटेनर्स रोयाल में आयोजित पहले ऑल इंडिया एसपीजे कप के क्वार्टर फाइनल मैच 9 रन से जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर :सहगल क्रिकेट क्लब : (131/7-20 ओवर) प्रिन्स यादव (42 रन ),आयुष बडोनी (24 रन ), मनीष सहरावत(3/22) और योगेश कुमार (2/31)। स्पोर्टिंग क्लब(122/1020 ओवर) आर्यन कपूर (42 ), आयुष बडोनी (3/24) सुबोध भाटी(2/22) आशु (2/15)।

प्रियांश आर्य का शानदार प्रदर्शन:अपने हरफनमौला प्रदर्शन के साथ मैन ऑफ द मैच प्रियांश आर्य(18 गेंदों में 47 रन और 3 विकेट ) ने एलबी शास्त्री को दिन के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में एचडीसी क्लब के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई।

एचडीसी क्लब: 80/01 17.4 ओवर में: धीरू सिंह 25, प्रियांश आर्य (3/19) और अंश चौधरी (3/7)। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब: 7.2 ओवर में 83/1: प्रियांश आर्य 47, हितेन दलाल 21

अभिषेक और सुनील चमके:मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा (76) और गेंदबाज सुनील कुमार (3/42) ने ऋचा एसडीए को एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में एसएस स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 16 रन से जीत दिलाई। ऋचा एसडीएस: 20 ओवर में 173/8: अभिषेक शर्मा 76 , प्रवेश दहिया (4/18), एसएस स्पोर्ट्स क्लब: 20 ओवर में 157/9: प्रवेश दहिया 53 सुनील कुमार (3/42)।