मुंबई, प्रियंका चोपड़ा की सिक्किमी फिल्म पाहूना के निर्देशक पाखी ए. टायरवाला ने कहा कि इस परियोजना की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह अपने पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। पाखी ने मंगलवार को यहां लघु फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में कहा, हमने पहले ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हम पोस्ट प्रोडक्शन चरण में हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग में विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज और फिल्म के बाकी कलाकार भी उपस्थित थे। प्रियंका को निर्देशित करने के बारे में पूछे जाने पर पाखी ने कहा, उनको निर्देशित करने का एक मौका पाने की मेरी इच्छा थी। पाखी ने ‘काजल’ के बारे में भी बात की, जो पुरुष प्रधान देश में एक महिला पर आधारित है।
उन्होंने कहा, यह साधारण महिला की कहानी है, जो खुद अपने जीवन में पहचान चाहती है। उन्होंने कहा, हम इस फिल्म को फिल्म समारोहों तक सीमित नहीं रखना चाहते। हम स्कूलों और कॉलेजों में इस फिल्म को ले जाना चाहते हैं, क्योंकि यह एक विवादास्पद विषय है। ‘काजल’ 17वें वार्षिक न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव 2017 में प्रदर्शित हो चुकी है।