प्रियंका को विदेशी से मिली जिम जाने की प्रेरणा, पाया सुडौल शरीर

मुंबई,  अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब फिटनेस की बात आती है तो उनके बेवॉच के सह-कलाकार जैक एफ्रॉन आकर्षक और प्रेरणादायक लगते हैं। प्रियंका ने बताया, बेवॉच में काम करना अविश्वसनीय अनुभव रहा है। शूटिंग के दौरान कई मजेदार चीजें हुई, लेकिन सबसे मजेदार जैक एफ्रॉन के एब थे।

फिल्म के प्रचार में जुटीं प्रियंका ने कहा, शॉट्स के बीच वे कसरत करते थे और यह बहुत आकर्षक और प्रेरणादायक था कि मैं भी जिम जाऊं। ड्वेन जॉनसन, एलेक्जेंड्रा डेडेरियो, केली रोहरबैच और जॉन बास अभिनीत फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह समीक्षकों को प्रभावित करने और बॉक्स-ऑफिस पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब नहीं हो पाई है। भारत में यह फिल्म आज रिलीज हुई।

Related Articles

Back to top button