प्रियंका गांधी ने कोरोना पीड़ितों को राहत के लिए सीएम योगी को दिए सुझाव

नयी दिल्ली, कांग्रेस की उतर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कोरोना संकट के बीच नागरिकों को राहत देने के वास्ते कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को योगी अदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार को जनता को उनके हालात पर छोड़ने की बजाय लोगों की पीड़ा को समझकर उनके हित के कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार को मध्यम वर्ग की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। लोग परेशान है और अपनों के इलाज के लिए कर्ज ले रहे हैं। इसलिए उन्हें निजी अस्पतालों में न्यूनतम कीमत पर इलाज की सुविधा मिले और साथ ही पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि जरूरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से लोग दुखी हैं। इसलिए महंगाई पर रोक लगाने के जरूरी कदम उठाने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि बिजली की दर नहीं बढ़े। उनका यह भी कहना है कि व्यापारियों और दुकानदारों को कोरोना काल में तत्काल राहत दी जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button