प्रियंका वाड्रा ने राहुल गांधी को इस खास तरह से दी जन्मदिन की बधाई

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना पथप्रदर्शक बताते हुए कहा कि वह राजनीतिक के क्षितिज पर सितारे की तरह चमकते रहें।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं , जिनकी जीवटता अद्वितीय है। दृष्टिकोण ऐसा है जो सबके पथ को रोशन करता है। मेरे हमेशा के दोस्त, मेरे सहयात्री, तर्कशील मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता। चमकते रहो , तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा “बधाई राहुल गांधी को, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। संविधान के मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाज़ों के प्रति आपकी सशक्त करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको सबसे अलग बनाते हैं। कांग्रेस का विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा का लोकाचार आपके सभी कार्यों में दिखाई देता है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं।”
उन्होंने कहा “मैं आपके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं।”





