मोहाली, बेशक रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फिरकी से इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रखा है लेकिन उनके साथी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मानना है कि हालात भी काफी हद तक भारतीय स्पिनरों के पक्ष में हैं। जडेजा ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक सका। जब चर्चा अश्विन, जडेजा और स्पिनर्स के बारे में हो रही थी तब जडेजा ने अपने बेबाक अंदाज में कहा, हम जब इंग्लैंड गए थे तब तो उनके स्पिनर भी ऐसे लग रहा था कि मुरलीधरन बॉल डाल रहा है।
पूर्व महान श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर का नाम लेते हुए उन्होंने अपने शब्दों के जरिए ये वार खासतौर पर मोइन अली पर किया है जिन्होंने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 19 विकेट लेते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अश्विन का हावी होना जडेजा के मुताबिक सिर्फ अश्विन की प्रतिभा के दम पर नहीं है, बल्कि हालातों की भी इसमें बड़ी भूमिका है। जडेजा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हालातों की बड़ी भूमिका होती है और अगर एक टीम ने दबाव बना रखा हो तो सामने वाली टीम को संघर्ष करना ही पड़ता है।