प्रोफेसर रामगोपाल यादव का, यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला
December 21, 2017
मैनपुरी, समाजवादी पार्टी के वरिषठ नेता और सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है।प्रदेश में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण नहीं हुए, बल्कि 44 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
मैनपुरी के घिरोर में एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आए रामगोपाल यादव ने शत प्रतिशत मामलों में थानों मे रिपोर्ट दर्ज होने के सवाल पर कहा कि बीजेपी वालों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है, ये झूठ का पुलिंदा बांधकर घूमते है। उन्होने कहा कि यूपी की कानून- व्यवस्था पूरी तरह ध्वसत हो चुकी है। योगी सरकार अपराध रोकने मे नाकाम रही है।
उन्होने बड़ा हमला करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी मोर्चों पर फेल है। समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहती थी, उसको बीजेपी ने रोक दिया है। अब प्रदेश में विकास कहीं नहीं दिखता। रामगोपाल यादव ने कहा कि गुजरात चुनाव परिणामों पर चर्चा करते हुये कांग्रेस की तारीफ करते हुये कहा किकांग्रेस हार कर भी जीत गई। कांग्रेस 61 सीटों से 81 सीटों पर पहुंच गई है। बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।