Breaking News

प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट केजीएमयू के कुलपति नियुक्त

लखनउ, प्रोफेसर मदनलाल ब्रह्म भट्ट को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय :केजीएमयू: का कुलपति नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर ने आज बताया कि राज्यपाल एवं राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राम नाईक ने केजीएमयू के रेडियोथरेपी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मदनलाल ब्रह्म भट्ट को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि कानपुर आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह को गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

जूथिका पाटणकर ने बताया कि कुलपतियों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।