Breaking News

फटाफट झुर्रियां दूर करने के आसान और असरदार उपाय

faceहमारी त्वचा को रोजाना प्रदूषण, धूल-मिट्टी, तनाव, धूप और न जाने कितनी चीजों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उचित देखभाल नहीं हो पाने की वजह से चेहरे पर झुर्रियों पड़ जाती हैं। हमारे त्वचा में मौजूद कोलाजेन उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है इसके परिणामस्वरूप स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप झुर्रियों की समस्या से निजात पा सकते हैं। अपनाएं ये घरेलू उपाय…

1-अंडे और नींबू के जूस का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।

2-खीरे का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।

3-पपीता और शहद का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।

4-सेब का फेसपैक फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।

5-इसके अलावा आप कच्चे दूध से चेहरा साफ करने और फेस पैक में शहद और संतरे का रस मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है और झुर्रियां दूर होती हैं।

6-नीम, पुदीना, तुलसी की पत्ती का पाउडर और मेथी पाउडर एंटीसेप्टिक का काम करता है। शहद में मलाई और नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर चेहरे व आंखों के नीचे लगाएं। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर होकर झुर्रियां समाप्त होती है।