फराह ने इंडियन आइडल 9 के प्रतियोगी की तुलना अरिजित से की

indian-idol-1-23-1486870121-171143-khaskhabarमुंबई,  लोकप्रिय गायन रियलिटी शो इंडियन आइडल 9 में सोनू निगम और अनु मलिक के साथ निर्णायक के तौर पर नजर आ रहीं कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने प्रतियोगी एलवी रेवन्थ की तुलना बॉलीवुड गायक अरिजित सिंह से की। रेवन्थ ने कहा, फराह खान से इस तरह की प्रशंसा सुनने के बाद मैं अवाक था।

अरिजित सिंह देश के प्रतिभाशाली गायकों में से एक हैं, उनके गीत प्रतिष्ठित हैं और उनके जैसे गायक से तुलना करना प्रशंसनीय है, जिससे मैं काफी खुश हूं। उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि जुनून और काम इस तरह की प्रशंसा जारी रखेगा और मैं बॉलीवुड पाश्र्वगायन में जगह बनाने और इंडियन आइडल 9 जीतने का सपना साकार करने में सक्षम हूं। इंडियन आइडल 9 का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है।

Related Articles

Back to top button