लखनऊ, आईजी जोन ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को लखनऊ जोन के 9 जिलों के एसपी को फरियादी बनकर अंजान नंबर से कॉल किया। आईजी जोन के इस रियलिटी चेक में जिलों के एसपी ने अजब-गजब जवाब दिए। रियलिटी चेक को लेकर आईजी ए. सतीश गणेश ने कहा- ”आज जिलों के एसपी को कॉल किया गया। इसमें जो लोग पास हुए हैं उन्हें प्रशस्ति- पत्र दिया जाएगा। वहीं जो फेल हुए हैं उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है।”
एक आइएएस अफसर और विधायक की लवस्टोरी, अगले महीने होगी शादी
ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों को लेकर, चुनाव आयोग का बड़ा कदम
आईजी ए. सतीश गणेश ने सबसे पहली कॉल अमेठी के एसपी को की। आईजी ने उनसे कहा- ”साहब हम कानपुर से बोल रहे हैं। हमारे भाई को बदमाशों ने मार डाला था। अब हमको धमकी देत हैं।” इसके जवाब में अमेठी एसपी अनीस अहमद अंसारी बोले- ”मामले में तो कार्यवाही हो चुकी है। चार लोग जेल जा चुके हैं। इसपर आईजी ने कहा- ”लेकिन साहब, अब वो हमको धमका रहे हैं। मार देंगे सब हमको।” इसके जवाब में एसपी अनीस अंसारी ने गुस्से में कहा- ”तुम पढ़े लिखे नहीं हो क्या? इसके बाद एसपी ने फोन काट दिया।”