लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हरियाणा राज्य के फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जसाना-मझावली-अट्टा-गुजरान-जगनपुर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे तक कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का निर्माण इण्टर स्टेट कनेक्टिविटी योजना के तहत कराया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित करीब 05 कि0मी0 लम्बाई हेतु भूमि अध्याप्ति व यूटिलिटी शिफ्टिंग की लागत राज्य सरकार अथवा राज्य सरकार से सम्बन्धित प्राधिकरणों द्वारा वहन की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस सड़क के निर्माण का अनुरोध किया था, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री ने तत्काल इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए इस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।इस बैठक में राज्य के अन्तर्गत पड़ने वाली अन्य सड़कों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी विकास योजनाओं में राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। सड़कों से सम्बन्धित सभी प्रकरणों को उच्चस्तरीय बैठकों के माध्यम से जल्द से जल्द निस्तारित करने की सहमति भी बनी है।