फर्जी वीजा गिरोह का हुआ भंडाफोड़

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फर्जी वीजा गिरोह का भंडाफोड़ करके गिरोह के सगरना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपराध शाखा की एक विज्ञप्ति के अनुसार कनाट प्लेस से संचालित इस गिरोह के लोगों से फर्जी बैंक खाते का विवरण , आईटीआर और वीजा में काम आने वाले अन्य दस्तावेजों , विभिन्न देशों के करीब तीन सौ पासपोर्ट के साथ बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज , स्टाम्प , लेपटॉप , टेबलेट बरामद किए गए।

इन लोगों ने ग्रीन टूर्स एण्ड ट्रेवल्स के नाम से एक फर्म खोल रखी थी।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे पिछले 10-12 वर्षों से ग्रीन टूर एंड ट्रैवल के नाम से अवैध वीजा का कारोबार कर रहे हैं। यह नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि कई राज्यों में फैला हुआ है।

Related Articles

Back to top button