रांची, झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में एक गरीब महिला को फर्श पर ही दाल, भात और सब्जी परोसने की घटना को जांच टीम ने सही पाया है.
मीडिया के माध्यम से मामला सामने आने के बाद सीएम रघुवर दास ने सख्त नाराजगी दिखायी. सीएम ने रिम्स निदेशक को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था. कमेटी बनाकर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. इस आदेश के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे मामले की जांच करने गई विशेष जांच टीम ने भी इसे सही मानते हुए रिम्स प्रबंधन पर नाराजगी जताते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही है. स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि निरीक्षण में बात सही पायी गई.
पीड़िता पालमती देवी करीब 15 दिनों से रिम्स के बरामदे पर रहती थी. पीड़िता ने बताया कि उसके पास बोतल में पानी रहता था जिससे फर्श साफ कर वह जमीन पर परोसा खाना खा लेती थी. मामले में खाना परोसने वाले अनुबंधकर्मी चंद्रमणि प्रसाद को हटा दिया गया था.आज पीड़िता पालमती देवी सहित पांच लोगों को मानसिक चिकित्सालय रिनपास भेजा गया है.