संभलपुर , ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे एक दिन पहले इसी गांव के एक और किसान ने आत्महत्या की कोशिश की थी। बारपाली मंडल के तहत आने वाले कनबार गांव में 33 वर्षीय निरंजन भोई अपने खेत में गंभीर हालत में मिले।
अधिकारियों ने आज बताया कि किसान को बरपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में बुर्ला के वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को इसी गांव के एक अन्य किसान अकरुरा बिशी ने जिलाधीश कार्यालय के सामने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की थी। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बारगढ़ जिलाधीश इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा दो किसानों ने आत्महत्या की कोशिश की। जिला प्रशासन जांच कराएगा कि ऐसे कदम क्यों उठाए गए। हम हाल में आयी आंधी से प्रभावित किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठा रहे हैं। भोई के परिवार के सदस्यों ने बताया कि 30 अप्रैल को बेमौसम बरसात और ओले पड़ने के कारण पांच एकड़ में उसकी फसल बर्बाद हो गई।