Breaking News

फसल बीमा योजना को लेकर कांग्रेस ने किया खुलासा…

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में फसल बीमा योजना का खूब प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन इससे सिर्फ और सिर्फ बीमा कपंनियों को मुनाफा हुआ और ज्यादातर मामलों में किसानों को बीमा दावे का भुगतान नहीं किया गया।

पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट में सरकार की इस योजना की सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘फसल बीमा योजना को किसानों के हित में बताया गया, लेकिन इससे सिर्फ बीमा कंपनियों को करोड़ों का फायदा हुआ और इन कपंनियों ने अधिकतर मामलों में किसानों के बीमा के दावों को खारिज कर दिया।

गहलोत ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि बीमा कंपनियों ने बीते साल प्रीमियम से 22,180 करोड़ रुपये कमाए और 12,949 करोड़ रुपये का क्लेम दिया।