फ़िलीपींस के सेबू में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

मनीला, फ़िलीपींस के सेबू में रविवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी। जीएफजेड जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने यह जानकारी दी।
जीएफजेड के अनुसार भूकंप का केंद्र सेबू से 10.95 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 123.99 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था और जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई जानकारी सामने नहीं मिली है।