फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव

अमेठी, उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामों क्षेत्र में रविवार को घर के अंदर कमरे में एक नव विवाहिता का फांसी के फंदे से शव लटकता हुआ पड़ा मिला।
साल 2025 मई मे मृतका का विवाह हर्षोल्लास के साथ हुआ था। मृतका ने मौत को गले क्यों लगाया, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत डीघा गोपाल पुर गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी पिंकी का शव उसके घर के कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। परिजनों को आशंका तब हुई जब सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तब घर वाले दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। कमरे में अंदर घुसते ही घर वाले शव देख कर दंग रह गए। परिजनों ने डायल 112 को सूचना देकर मामले से अवगत कराया।
परिजनों ने बताया कि पिंकी की शादी विगत मई माह में हंसी खुशी के साथ हुई थी। शादी के बाद पिंकी काफी खुश होकर घर में रह रही थी।हाल में ही पिंकी अपने मायके से घर आई थी। पिंकी का पति विनोद कुछ दिनों पूर्व ही रोजी रोटी के लिए बाहर दिल्ली गया था।
पिंकी ने आत्महत्या क्यों किया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस आत्महत्या का कारण खोजने में जुटी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतका के घर वालों को भी सूचना दे दिया है वह लोग रोजी रोटी के लिए बाहर शहर में रहते है।
पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक जामों विनोद सिंह ने बताया कि जरिए डॉयल 112 घटना की सूचना मिली थी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच की जांच की जा रही है।