लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनुपयोगी कानूनों को समाप्त किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल देर रात पिछडा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि विधानमंंडल द्वारा विगत 20-25 वर्षों में पारित कानूनों के सम्बन्ध में नियमावली बनाकर लागू की गयी है या नहीं, इसका अध्ययन कराया जाये। इसके साथ ही ऐसे कानूनों को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरु की जाये जो अनुपयोगी हो गये हैं।
उन्होंने लाभार्थियाें की सत्यता के लिये उन्हें आधार कार्ड से सम्बद्ध करने की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने मदरसों में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि विषयों को पढाये जाने की जरुरत बतायी। कम्प्यूटर की जानकारी सभी छात्रों को दिया जाना चाहिए।