फिरोज ने मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया: कृष्णा

चेन्नई,  निर्देशक फिरोज के साथ पहली बार काम कर रहे अभिनेता कृष्णा कुलशेखरन का कहना है कि अपनी आगामी तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पंडीगई’ में फिरोज ने उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया है। कृष्णा ने कहा, मेरे भाई  के बाद, मैं यह मानता हूं कि फिरोज ने मुझसे सबसे अधिक बेहतर काम कराया। उन्होंने बड़ी आसानी से मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया। फिल्म में कृष्णा एक स्ट्रीट फाइटर की भूमिका में हैं।

उन्होंने कहा कि वह निर्देशक के आभारी हैं कि उन्हें इस किरदार के लिए सिक्स पैक एब्स नहीं बनाने पड़े। उन्होंने कहा, फिरोज ने मुझसे कहा कि इस किरदार के लिए सिक्स पैक एब्स की जरूरत नहीं है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने किया है। विजयलक्ष्मी के साथ काम करने को लेकर उनके लंबे समय से दोस्त रहे कृष्णा ने कहा, जब उन्होंने  मुझसे स्क्रिप्ट सुनने के लिए कहा, तो मैंने तुरंत हां कर दी क्योंकि यह उनकी फिल्म थी। फिरोज ने फिल्म का पहला भाग और विजी ने दूसरा भाग सुनाया। यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button