फिर से लौट रहा है ‘खलनायक’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ में संजय निभाएंगे ये खतरनाक रोल…

मुंबई, अभिनेता संजय दत्त तिग्मांशु धूलिया की ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।निर्माता राहुल मित्रा और धूलिया ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसकी शूटिंग इस साल अगस्त में गुजरात में शुरू होगी। मित्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘दर्शक यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ में आगे क्या हुआ।

फिल्म में संजय  भी नजर आएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि श्रृंखला की तीसरी फिल्म हमारे दर्शकों को पसंद आएगी।’’ श्रृंखला की पहली फिल्म 2011 में प्रदर्शित हुयी थी जिसमें रणदीप हुड्डा एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए थे। बाद में 2013 में ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ आयी थी जिसमें इरफान खान ने गैंगस्टर की भूमिका अदा की थी। इसमें जिम्मी शेरगिल और माही गिल भी मुख्य भूमिका में थे।

Related Articles

Back to top button