फिलीपींस भारत पर यात्रा प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ाया

मनीला, फिलीपींस ने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत और नौ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध की मियाद 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फिलीपींस ने भारत के अलावा जिन देशों पर यात्रा प्रतिबंध लागू किया है , उनमें मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश, श्रीलंका, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। वहीं प्रत्यावर्तन कार्यक्रम के तहत अन्य देशों में कार्यरत अपने श्रमिकों को स्वदेश लौटने की अनुमति दी गयी है , लेकिन यहां आने पर उन्हें 14 दिनों का क्वारंटीन अनिवार्य होगा।

फिलीपींस में अब तक कोरोना संक्रमण के 10.7 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं वहीं 29,539 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। इनमें डेल्टा वैरिएंट के 627 मामले हैं और इसके संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई हैं।

Related Articles

Back to top button