फिलीपींस में महसूस किये गए भूकंप के जोरदार झटके
November 7, 2019
मनिला, फिलीपींस के क्विज़ोन प्रांत में 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गये है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक विभाग के मुताबकि भूकंप बुधवार को स्थानीय समय अनुसार आठ बज के 52 मिनट पर तटीय क्षेत्र जोमलिग द्वीप पर आया।
भूकंप का केंद जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप से किसी भी तरह के नुक्सान की फिलहाल कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।
फिलीपींस में महसूस किये गए भूकंप के झटके 2019-11-07