फिल्मकार अनिल ने जीनियस की पटकथा पूरी की

मुंबई,  फिल्मकार अनिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म जीनियस की पटकथा पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि यह काम 19 महीनों तक चला और अब वह फिल्म के प्री-प्रोडक्शन को लेकर उत्साहित हैं। गदर एक प्रेम कथा के लिए पहचाने जाने वाले शर्मा ने  ट्विटर पर लिखा, भगवान के आशीर्वाद से आखिरकार जीनियस की पटकथा पूरी हुई। 19 महीने की कड़ी मेहनत से उत्साहित और प्री-प्रोडक्शन के लिए तैयार हूं। वह इस फिल्म में अपने बेटे उत्कर्ष को हीरो के रूप में लांच कर रहे हैं।

शर्मा ने यहां पाखी हेगड़े के पीआरके संगठन के उद्घाटन पर संवाददाताओं से कहा, हम जल्द ही अगले महीने या दो महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उनकी फिल्म गदर एक प्रेम कथा भारतीय युवक और पाकिस्तानी युवती की प्रेम कहानी पर आधारित थी। उनसे बेगम जान के पाकिस्तान में रिलीज न होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वह उनका देश है और उनका अधिकार है कि वहां कौन-सी फिल्म रिलीज होगी। हम इस पर कुछ नहीं कह सकते। सनी देओल अभिनीत सिंह साब द ग्रेट शर्मा की इसके पहले अंतिम फिल्म थी।

Related Articles

Back to top button