मुंबई, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराव नई बात नहीं है। रोहित इन दिनों ‘गोलमाल’ का चौथा संस्करण बना रहे हैं। ‘गोलमाल अगेन’ इस साल दीवाली पर रिलीत्र होने वाली है। चर्चा है कि उनकी फिल्म की टक्कर आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से होगी।
रोहित ने दोनों फिल्मों के टकराव के बारे में कहा मीडिया ने बॉक्स ऑफिस पर ‘क्लैश’ शब्द को तवज्जो देना शुरू कर दिया है। वरना यह कोई बड़ी बात नहीं है कि एक ही दिन में यदि दो फिल्में रिलीत्र हों तो। 52 हफ्ते हैं 300 फिल्में हैं। एक ही दिन पर दो फिल्मों का रिलीत्र होना तो लाजिमी ही है।’
रोहित ने कहा जब वह कई साल पहले कैरियर के शुरुआती दौर में अक्षय और अजय की फिल्म ‘सुहाग’ में असिस्टेंट के रूप में जुड़ा था तब ‘सुहाग’ और ‘अंदात्र अपना-अपना’ भी साथ ही रिलीज हुई थीं। डेविड धवन की निर्देशित दो फिल्में भी एक साथ रिलीज हुई हैं, ‘जुर्रत’ और ’आग का गोला’। प्रियदर्शन की दो फिल्में ‘गरम मसाला’ और सलमान खान की फिल्म ‘क्योंकि’ एक साथ रिलीत्र हुई थी। तब ये ‘क्लैश’, वो ’क्लैश’ की बातें नहीं होती थीं।