Breaking News

फिल्मों को बायकॉट किया जाना एक फेज है, जल्द खत्म हो जायेगा : जावेद अख्तर

मुंबई,  बॉलीवुड के जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने को लेकर कहा है फिल्मों को बॉयकॉट किया जाना एक फेज है, जो जल्द ही खत्म हो जाायेगा।

बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट किये जाने को लेकर सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने कहा कि फिल्मों को बॉयकॉट किया जाना यह महज एक फेज है। मुझे नहीं लगता ऐसा कोई कल्चर काम करता है। यदि आपकी फिल्म अच्छी है और दर्शकों को पसंद आती है तो वह बॉक्स ऑफिस पर जरूर अच्छा परफॉर्म करेगी। वहीं यदि फिल्म अच्छी नहीं है और दर्शकों को पसंद नहीं आती है, तो वह परफॉर्म नहीं कर पाएगी। मुझे नहीं लगता कैंसिल या बायकॉट कल्चर फिल्म पर किसी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं।