नई दिल्ली, पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो में काम करने के पक्ष में जो दलीलें दे रहे हैं, उस पर बीजेपी सांसद और ऐक्ट्रेस किरण खेर ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, सिद्धू अपने बचाव में कई बार किरण खेर सहित उन सांसदों का नाम लेते रहे हैं जो फिल्मों या टीवी शो में काम करते हैं।
किरण खेर ने गुरुवार को कहा कि सिद्धू को उनका उदाहरण देना बंद करना चाहिए। सिद्धू के मामले पर अपनी राय रखते हुए किरण खेर ने कहा, उन्हें उदाहरण के तौर पर मेरा नाम लेना बंद करना चाहिए। पहली बात तो यह है कि मैं मंत्री नहीं हूं और दूसरी बात यह भी मैं नियमित रूप से संसद आती हूं। बता दें कि सिद्धू जब सांसद थे तब लोकसभा में उनकी अटेंडेंस काफी कम रहती थी। उस वक्त भी वह टीवी शो और चैनल्स के लिए काम किया करते थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से सांसद बनीं किरण फिल्मों और टीवी शो में नजर आती हैं। वह टीवी के लोकप्रिय रिऐलिटी शो इंडियाज गॉट टैलंट में जज की भूमिका में नजर आती हैं। इसी आधार पर सिद्धू कह रहे हैं कि कई सासंद भी अपने पद पर रहते हुए टीवी और फिल्मों के लिए काम करते रहे हैं। वह कई बार किरण खेर और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम ले चुके हैं। बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद भी सिद्धू द कपिल शर्मा शो में काम करते रहना चाहते हैं। फिलहाल सिद्धू कानूनी राय ले रहे हैं कि मंत्री रहते हुए टीवी शो में काम करने से ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बनता है या नहीं।