लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रख्यात रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता टाम आल्टर के निधन पर गहरा शोकव्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि टाम आल्टर ने अपने अभिनय से फिल्म -सिनेमा को जनता की बुनियादी सवालों से जोड़े रखा। वे आजीवन एक पत्रकार/सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को भी कुशलता पूर्वक निर्वहन में लगे रहे।
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने उन्हें याद करते हुये बताया कि पिछले साल लखनऊ में मशहूर शायर मेराज फैजाबादी की स्मृति में आयोजित ‘लाल किले का आखिरी मुशायरा‘ नाटक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर टाम आल्टर के अभिनय को देखना और उनसे मिलना सुखद एहसास रहा। इस नाटक में टाम आल्टर ने भारत के आखिरी बादशाह बहादुर शाह जफर की भूमिका निभाई थी।