Breaking News

फिल्म कलाकारों के गाना गाने को लेकर सोनाक्षी, अरमान मलिक के बीच बहस

मुंबइ,  अभिनेता, अभिनेत्रियों के गाना गाने के चलन को लेकर गायक अरमान मलिक और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के बीच ट्वीटर पर बहस हुई। अरमान ने एक लेख साझा किया जिसमें गायक कैलाश खेर ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर के पहले भारतीय संगीत समारोह में प्रबंधकों द्वारा सोनाक्षी सिन्हा को शामिल किये जाने के फैसले पर नाखुशी जाहिर की थी।

अरमान  ने लेख का लिंक साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, मैं कैलाश खेर से सहमत हूं। फिल्म कलाकार फिल्म कलाकार होते हैं और गायक गायक। मंच और गाने का काम हमारे लिए छोड़ दीजिये, यह हमारा कार्य क्षेत्र है, आपका नहीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी  ने ट्वीट किया, किसी कलाकार को हमेशा दूसरे कलाकार को अपनी प्रतिभा विकसित करने और उनका सपना साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कला के किसी भी रूप को दबाया नहीं जाना चाहिए।

अरमान ने सोनाक्षी की हालिया प्रदर्शित फिल्म नूर का शीर्षक गीत भी गाया है। अभिनेत्री ने अरमान की आलोचना करते हुए कहा कि वह अभी ऐसा कह रहे हैं जबकि वह खुद चाहते थे कि वह  उनके लिए गाएं। हालांकि अरमान ने कहा कि वह नहीं बल्कि उनके संगीतकार भाई अमाल मलिक सोनाक्षी के साथ काम करना चाहते थे। अरमान ने ट्वीट किया, वह अमाल मलिक थे, मैं नहीं, संगीतकार वह हैं।