नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का कहना है कि बॉक्स ऑफिस की कमाई एक कलाकार के लिए मायने नहीं रखती, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमेशा से मेरे लिए कमाई का कोई मतलब नहीं रहा है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है। एक निर्माता के रूप में हां, हम कमाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में कमाई कोई मायने नहीं रखती। मेरे लिए दर्शकों की सराहना जरूरी है। हाल ही में फिल्म ढिशूम की सफलता का आनंद ले रहे जॉन ने कहा कि लोगों की सराहाना उन्हें उत्साहित करती है। उन्होंने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद न तो वह जश्न मनाते हैं और न ही इसकी असफलता पर उदास होते हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और राज ताहिर भसीन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में है। उन्होंने बताया कि फोर्स 2 में अलग तरह के एक्शन हैं और यह असली मारधाड़ वाली फिल्म है। फिल्म को इसी साल 18 नवंबर को रिलीज करने की योजना है।