फिल्म ‘जुड़वा2’ का का फर्स्ट लुक जारी

judwaa2-First-Look-Salman-Khan-comedy-remake-news-in-hindi-172761मुंबई, जुड़वा-2 की पहली झलकी में अभिनेता वरुण धवन राज और प्रेम के अपने दोहरे किरदार में छा गए हैं। श्वेत-श्याम तस्वीर में वरुण की दोनों भूमिकाओं की झलक साफ नजर आती है। एक तस्वीर में वरुण चश्मा और सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरे में लंबे बालों और शानदार एब्स में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म की पहली झलकी जारी की।

यह 1997 में आई फिल्म जुड़वा का सीक्वल है, जिसमें सलमान खान इन किरदारों को निभा चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, फिल्म जुड़वा-2। 29 सितम्बर। राजा और प्रेम। पहली झलकी। आपको कौन पसंद है। जुड़वा-2 का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं। इसमें जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी हैं।

Related Articles

Back to top button